खेल व युवा कल्याण के विलय का विरोध

विभिन्न खेल संगठनों ने खेल सचिव को पत्र भेजकर खेल व युवा कल्याण विभाग के विलय का विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 04:33 PM (IST)
खेल व युवा कल्याण  के विलय का विरोध
खेल व युवा कल्याण के विलय का विरोध

गोपेश्वर: विभिन्न खेल संगठनों ने खेल सचिव को पत्र भेजकर खेल व युवा कल्याण विभाग के विलय का विरोध किया है।

चमोली जिले के मान्यता प्राप्त वॉलीबाल संघ, हैंडबाल संघ, एथलेटिक्स संघ, फुटबाल संघ, बैडमिटन संघ, टेबिल टेनिस संघ ने खेल सचिव को पत्र भेजा है। उनका कहना है कि सरकार से युवा कल्याण व खेल विभाग के एकीकरण की कार्रवाई की जा रही है। राज्य गठन के बाद खेलों के विकास के लिए खेल विभाग का गठन किया गया। विभाग के माध्यम से खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण की सुविधा दी जाती है। खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचाना विभाग का मकसद रहा है। एकीकरण से खेलों का विकास प्रभावित होगा। पत्र भेजने वालों में अशोक रावत, डॉ.यदुनंदन भट्ट, हेम दरमोड़ा, प्रियंक किमोठी, गोपाल सिंह, तनवीर अहमद शामिल हैं। (संस)

chat bot
आपका साथी