स्टैंड पोस्ट से पानी के साथ निकला सांप, आमजन में रोष

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग शहर में दूषित पानी की आपूर्ति कोई नई बात नहीं है। जल संस्थान दूषित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 03:00 AM (IST)
स्टैंड पोस्ट से पानी के साथ निकला सांप, आमजन में रोष
स्टैंड पोस्ट से पानी के साथ निकला सांप, आमजन में रोष

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: शहर में दूषित पानी की आपूर्ति कोई नई बात नहीं है। जल संस्थान दूषित पानी के साथ कीड़े, मिट्टी व सांप की भी सप्लाई कर रहा है। रविवार को शहर में एक स्टैंड पोस्ट से पानी के साथ सांप भी निकला, जिससे व्यापारियों व शहरवासियों में भारी रोष है।

जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग में बरसात में पानी के साथ मिट्टी, पत्थर, कीड़े व सांप भी नलों से आ रहे हैं। कई बार शहरवासियों द्वारा इसकी शिकायत जल संस्थान से भी की जाती है, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ता है। रविवार को मुख्य बाजार में स्टैंड पोस्ट से कीड़ों के साथ ही सांप भी नल से आ गया।

व्यापारी केशवानंद नौटियाल ने बताया कि उनके घर के सामने स्थित स्टैंड पोस्ट में दो दिनों से पानी कम मात्रा में आ रहा था, जिसकी जांच की गई तो नल से सांप निकल आया, वह मरा हुआ था। बताया कि इसी नल का पानी पूरा परिवार पी रहा है और इन दिनों पूरा परिवार बुखार व पेट दर्द से पीड़ित है। हर वर्ष शहर में नलों से दूषित पानी आता है, इसकी शिकायत भी विभाग से की जाती है। लेकिन पेयजल स्त्रोत पर बिना फिल्टर के ही पानी की आपूर्ति होने से यह समस्या आती है। बरसात में दूषित पानी की आपूर्ति होने की सबसे ज्यादा समस्या रहती है। व्यापार संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन सेमवाल ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण पूरे शहरवासी दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।

पूर्व में जिले के डीएम मनुज गोयल ने शिकायत पर शहर को आपूर्ति करने वाले पेयजल टेंक का निरीक्षण किया था। जल संस्थान को फिल्टर लगाने के निर्देश दिए थे, ताकि शहरवासियों को शुद्ध पानी की आपूर्ति हो सके। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि फिल्टर प्लांट प्रस्तावित है। इसके निर्माण होने के बाद दूषित पेयजल की समस्या नहीं रहेगी।

chat bot
आपका साथी