प्रवासी बेरोजगारों के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : प्रवासियों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण देने के लिए छह दिवसीय उद्यमिता विका

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 06:04 PM (IST)
प्रवासी बेरोजगारों के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
प्रवासी बेरोजगारों के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : प्रवासियों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण देने के लिए छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शनिवार से रुद्रप्रयाग में शुरू हो गया। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से दिए जा रहे प्रशिक्षण का जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एसके शर्मा ने उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि कहा कि कोविड-19 से देश में बेरोजगारी का स्तर बढ़ा है। जिसमें सैकड़ों व्यक्तियों का रोजगार छिन गया है। जनपद में आए प्रवासी अपनी रूचि के अनुसार स्वयं का व्यवसाय का चयन करें तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं।

इस अवसर पर एसबीआइ की स्टेट कोर्डिनेटर कविता सेरावत, मुख्य प्रबंधक विकास भलोटिया, मुख्य प्रबंधक रुद्र सिंह राणा, संस्थान के प्रशिक्षक भूपेन्द्र सिंह रावत, प्रवीन कप्रवाण व प्रशिक्षण ले रहे दीपक, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, अजय सिंह, पंकज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी