केदारनाथ यात्रा को लेकर डीएम ने तैनात किए सेक्टर अधिकारी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन और श्रद्धालुओं को यात्रा संबंधी सुविधाएं उप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:26 PM (IST)
केदारनाथ यात्रा को लेकर डीएम ने तैनात किए सेक्टर अधिकारी
केदारनाथ यात्रा को लेकर डीएम ने तैनात किए सेक्टर अधिकारी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन और श्रद्धालुओं को यात्रा संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने मुख्य पड़ावों पर सेक्टर प्रभारी तैनात किए हैं।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देशों व कोविड-19 के अनुपालन के अनुसार ही केदार धाम यात्रा का संचालन किया जाएगा। बताया कि शनिवार से यात्रा संचालन की अनुमति मिलने के बाद यात्रा संबंधी मुख्य पड़ावों के लिए सेक्टर अधिकारियों की तैनाती की गई है। सेक्टर मुख्यालय केदारनाथ में ग्रामीण निर्माण विभाग में कार्यरत आशीष बहुगुणा को तैनात किया गया है। साथ ही पीएमजीएसवाई में प्रारूपकार सचिन गौड़ को सहायक सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता मोहित उनियाल को जीएमवीएन स्वर्गारोहिणी-घोड़ापड़ाव में तैनाती दी गई है। अंकित रावत (सिचाई खंड केदारनाथ) को सहायक सेक्टर के रूप में तैनात किया है। बड़ी लिनचोली (भैरव गदेरा-छोटी लिनचोली) के लिए प्रवीण सिंह डुंगरियाल (सिचाई खंड, रुद्रप्रयाग) सेक्टर प्रभारी व राहुल (उद्यान पर्यवेक्षक) को सहायक सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। भीमबली (छोटी लिनचोली, रामबाड़ा पुल, भीमबली पुल, नया मार्ग जंगलचट्टी) में प्रवीण सिंह नेगी (सिचाई खंड, केदारनाथ) को सेक्टर प्रभारी व अरविद कुमार (सहायक कृषि अधिकारी) को सहायक सेक्टर प्रभारी तैनात किया गया है। गौरीकुंड (छोटी-बड़ी पार्किंग, चीड़बासा हेलीपैड) में धीरज राठौर को सेक्टर प्रभारी व सोनप्रयाग (सीतापुर पार्किंग मुनकटिया) में अरुण मिश्रा को बनाया गया है। सभी अधिकारी दो अक्टूबर तक उनसे संबंधित मुख्यालयों में तैनात रहेंगे। साथ ही उन्होंने केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर शनिवार दोपहर तक उनके लिए निर्धारित यात्रा पड़ावों में आवश्यक रूप से तैनात हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी