विद्यालय की दीवारों को सुंदर चित्रों के माध्यम से किया गया जागरूक

संवाद सूत्र, ऊखीमठ: राइंका ऊखीमठ में शिक्षक-अभिभावक संघ ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 07:04 PM (IST)
विद्यालय की दीवारों को सुंदर चित्रों के माध्यम से किया गया जागरूक
विद्यालय की दीवारों को सुंदर चित्रों के माध्यम से किया गया जागरूक

संवाद सूत्र, ऊखीमठ: राइंका ऊखीमठ में शिक्षक-अभिभावक संघ ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर बुरांश सांस्कृतिक क्लब की ओर से विद्यालय की दीवारों को सुंदर चित्रों से सजाकर इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक संघ के समस्त पदाधिकारी व सदस्य विद्यालय प्रांगण में एकत्रित हुए। जिसके बाद सभी सदस्यों ने विद्यालय प्रांगण के साथ ही पैदल रास्ते पर स्वच्छता अभियान चलाकर क्षेत्रीय लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष संदीप पुष्पान ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति छात्रों को जागरूक रहने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने गंदगी से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी दी।

स्वच्छता पखवाड़े को लेकर विद्यालय में चित्रकला, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बुरांश सांस्कृतिक क्लब क्लब के प्रभारी दीपक नेगी, प्रधानाचार्य वीपी किमोठी, जीएस करासी, एमएस रावत, मदन ¨सह रावत, विनोद रावत, एमएल शाह, जेपी सेमवाल, अंजलि, रोशन, रोहित, दिव्यांशु आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी