सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का किया काम

झबरेड़ा क्षेत्र के बिडू खड़क गांव में पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:39 PM (IST)
सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का किया काम
सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का किया काम

झबरेड़ा : क्षेत्र के बिडू खड़क गांव में पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता कहा गया।

कार्यक्रम में विधायक ममता राकेश ने कहा कि जब देश आजाद हुआ, तब कई रियासतों में बंटा हुआ था। उस दौरान देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। उन्होंने देश को मजबूती प्रदान करते हुए आगे बढ़ाने का काम किया। कहा कि सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पीसीसी सदस्य राजपाल सिंह ने कहा कि सरदार पटेल को लौह पुरुष भी कहा जाता है। उनके इरादे लोहे के समान मजबूत थे। कहा कि उनके बताए गए रास्तों पर चलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। वहीं कार्यक्रम आयोजक सेठपाल परमार ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकजुट करने का काम किया है। इस मौके पर सुशील राठी, राजेंद्र चौधरी, संदीप कुमार, राव बिलावल, महेंद्र सिंह, वीरेंद्र सैनी तथा मनीष कुमार आदि मौजूद रहे। (संसू)

chat bot
आपका साथी