राऊलैंक-जग्गी बगवान पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त

संवाद सूत्र, ऊखीमठ: राऊलैंक-जग्गी बगवान पैदल मार्ग भूस्खलन से क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चों के स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 05:26 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 05:26 PM (IST)
राऊलैंक-जग्गी बगवान  पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त
राऊलैंक-जग्गी बगवान पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त

संवाद सूत्र, ऊखीमठ: राऊलैंक-जग्गी बगवान पैदल मार्ग भूस्खलन से क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चों के साथ ही आम जनता को आवाजाही में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र लोनिवि से पैदल मार्ग को ठीक कराने की मांग की है।

ऊखीमठ ब्लॉक के अंतर्गत राऊलैंक-जग्गी बगवान पैदल मार्ग पर करीब आधा किमी मार्ग पूरी तरह भूस्खलन की चपेट में आ गया है। इस मार्ग से स्कूली बच्चे एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलने के बाद राइंका राऊलैंक पहुंच रहे हैं, बावजूद इसके अभी तक मार्ग को ठीक नहीं किया गया है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आम लोगों को आवजाही करने के साथ ही दैनिक दिनचर्या की जरूरी सामानों को ले जाने में भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। इसी मार्ग से प्रतिदिन करीब अस्सी स्कूली बच्चों के साथ ही स्थानीय लोग भी आवाजाही करते हैं। बरसात में रास्ता बंद होने से वह कई बार स्कूल ही नहीं जा पाते। स्कूल जाने का एकमात्र रास्ता होने के कारण उन्हें जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ती है। स्थानीय युवा सुभाष राणा का कहना है कि पिछले कई साल से सक्रिय भूस्खलन के कारण यहां पर स्थायी तौर पर लोनिवि ऊखीमठ के मजदूर रहते थे, जो मार्ग बाधित होने पर शीघ्र उसे खोल देते थे। कहा कि इस संबंध में लोनिवि के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है, जिससे लोगों में रोष बना हुआ है। वहीं लोनिवि ऊखीमठ के ईई मनोज दास का कहना है कि जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था करके मार्ग को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी