नौ साल में भी नहीं बन पाई चार किमी सड़क

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: प्रखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत निर्माणाधीन चार किमी गणेशनगर-पिल्लू जहंगी म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 06:54 PM (IST)
नौ साल में भी नहीं बन पाई चार किमी सड़क
नौ साल में भी नहीं बन पाई चार किमी सड़क

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: प्रखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत निर्माणाधीन चार किमी गणेशनगर-पिल्लू जहंगी मोटरमार्ग नौ साल बाद भी नहीं बन पाया है। क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने मोटरमार्ग निर्माण में हो रही देरी एवं सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है।

प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी, प्रधान जहंगी धीरेंद्र नेगी व प्रधान पिल्लू लता देवी ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2012 में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत गणेशनगर से पिल्लू-जहंगी चार किमी मोटर मार्ग की स्वीकृति मिली थी। इसके बाद पांच साल तक धीमी गति से कार्य चलता रहा। कई बार ठेकेदार बदले जाने के बावजूद निर्माण कार्य को गति नहीं मिल पाई। वर्ष 2016 में यह सड़क एनपीसीसी को हस्तांतरित हो गई। इससे ग्रामीणों की उम्मीदों को पंख लगे, लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बावजूद सड़क की दशा नहीं सुधरी, जबकि ठेकेदारों का आना-जाना अभी भी लगा है। कहा कि इस संबंध में पूर्व में कई बार शासन-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के नाम पर सरकारी धन को ठिकाने लगाया जा रहा है। कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। वहीं एनपीसीसी के परियोजना प्रबंधक जोगिंदर पाल सिंह का कहना है कि सड़क पर 60 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। ठेकेदार लंबे समय से कार्य नहीं कर रहा था, जिसके बाद उसे बार-बार नोटिस दिया गया। अब ठेकेदार के खिलाफ टर्मिनेशन की कार्यवाही गतिमान है। सितंबर माह से सड़क निर्माण का कार्य फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी