स्वांरी-ग्वास मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर क्षेत्र के अन्तर्गत स्वांरी-ग्वास मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:49 PM (IST)
स्वांरी-ग्वास मोटरमार्ग  पर निर्माण कार्य शुरू
स्वांरी-ग्वास मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर क्षेत्र के अन्तर्गत स्वांरी-ग्वास मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य विधिवत शुरू हो गया है। मार्ग बनने से ग्रामीणों को मुख्य बाजार घिमलोली पहुंचने के लिए 13 किमी की अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

वर्ष 2005 में राज्य योजना के तहत पांच किमी स्वांरी-ग्वास मोटरमार्ग की स्वीकृति मिली थी। मोटरमार्ग निर्माण के लिए 80 लाख रुपये भी शासन से अवमुक्त हुए थे, लेकिन ग्रामीणों की आपसी सहमति न होने के कारण मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। वित्तीय वर्ष 2012-13 में पीएमजीएसवाइ के तहत कोल्लू बैंड - स्वारी- ग्वास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों का आवागमन घिमलोली के बजाय चोपता होने लगा। ग्रामीणों को घिमलोली सम्पर्क करने के लिए 16 किमी का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन अब घिमलोली-स्वांरी ग्वास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य विधिवत शुरू हो गया है। नए सर्वे के आधार पर घिमलोली से स्वांरी ग्वास को जोड़ने के लिए साढे तीन किमी की आवश्यकता है, जबकि स्वीकृत 80 लाख के एवज में दो किमी मोटरमार्ग ही बन पा रहा है। ऐसे में डेढ किमी मोटर मार्ग निर्माण के लिए शासन से वित्तीय स्वीकृति मिलने बाकी है। प्रधान बसन्ती देवी का कहना है कि मोटर मार्ग को स्वीकृति दिलाने में पूर्व विधायक आशा नौटियाल का अहम योगदान रहा है। जिससे उक्त मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य शुरू हो सका है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी का कहना है कि मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने पर स्वांरी ग्वास के ग्रामीणों को मोहनखाल, कनकचौरी, पोखरी तथा हापला सम्पर्क करने के लिए 13 किमी अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पडे़गी।

chat bot
आपका साथी