पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत, दस घायल

संवाद सूत्र, फाटा: केदारघाटी के अंतर्गत सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर एक पिकअप वाहन कोणगट बै

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:55 PM (IST)
पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त  एक की मौत, दस घायल
पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत, दस घायल

संवाद सूत्र, फाटा: केदारघाटी के अंतर्गत सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर एक पिकअप वाहन कोणगट बैंड के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए।

मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर एक पिकअप वाहन 10 मजदूरों एवं बिजली का सामान लेकर सोनप्रयाग से रवाना हुआ। कोणगट बैंड के पास त्रियुगीनारायण पहुंचने से पहले ही वाहन ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर जा गिरा। हादसे में चालक भूपेंद्र सिंह सहित भीम सिंह, कुलदीप सिंह, हेमंत सिंह, अरूण सिंह, हरदेव, शशि कूपर सिंह, करन सिंह, प्रदीप सिंह, संदीप सिंह और मोहन सिंह घायल हो गए। सूचना मिलते ही सोनप्रयाग में तैनात सैक्टर मजिस्ट्रेट ने डीडीआरएफ टीम डेल्टा कंपनी एवं डीडीआरएफ टीम घातक कंपनी को सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद यात्रा मैनेजमेंट फोर्स, जिला आपदा सहायता फोर्स, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीमों ने राहत बचाव करते हुए शीघ्र घायलों को 108 की मदद से सोनप्रयाग मेडिकल रिलीफ सेंटर पहुंचाया, यहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद भीम सिंह, कुलदीप सिंह, हेमंत सिंह, अरूण सिंह, हरदेव, शशि कूपर सिंह, करन सिंह को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया। लेकिन, करण सिंह (50) निवासी ऊधमसिंहनगर की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। वहीं, हेमंत सिंह को हायर सेंटर बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। पाच घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि सभी 10 मजदूर ऊधमसिंहनगर के निवासी हैं। सीएमएस डा. डीवीएस रावत ने बताया कि एक मजदूर की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं सोनप्रयाग थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि वाहन में चालक सहित 11 लोग सवार थे। आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही यात्रा मैनेजमेंट फोर्स, जिला आपदा सहायता फोर्स, एसडीआरएफ और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू कार्य किया।

chat bot
आपका साथी