राणा स्पो‌र्ट्स क्लब चिलौंड ने जीती ट्रॉफी

संवाद सूत्र, ऊखीमठ: कालीमठ घाटी की ग्राम पंचायत चिलौंड में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 06:10 PM (IST)
राणा स्पो‌र्ट्स क्लब चिलौंड 
ने जीती ट्रॉफी
राणा स्पो‌र्ट्स क्लब चिलौंड ने जीती ट्रॉफी

संवाद सूत्र, ऊखीमठ: कालीमठ घाटी की ग्राम पंचायत चिलौंड में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में राणा स्पो‌र्ट्स क्लब चिलौंड ने जय मां काली स्पो‌र्ट्स क्लब कोटमा को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। अंत में विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

ग्राम पंचायत चिलौंड में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला राणा स्पो‌र्ट्स क्लब चिलौंड एवं जय मां काली स्पो‌र्ट्स क्लब कोटमा के बीच खेला गया। जिसमें राणा स्पो‌र्ट्स क्लब चिलौंड ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 156 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए खेलने उतरी जय मां काली स्पो‌र्ट्स क्लब कोटमा निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 127 पर ढेर हो गई। आयोजक मंडल ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। समापन पर जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों के अभाव होने के बाद भी क्रिकेट प्रतियोगिता करवाना अनूठी मिसाल है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता से नौनिहालों में नई ऊर्जा का संचार होता है। चिलौंड गांव को यातायात से जोड़ने के लिए सभी औपचारिकता पूरी हो चुकी हैं। आर्यन संगठन के प्रदेश सचिव लवीश राणा ने कहा कि यदि कालीमठ घाटी में मिनी स्टेडियम का निर्माण होता है तो क्षेत्र के नौनिहालों को खेलों के प्रति अधिक रुचि होगी। इस अवसर पर प्रधान चिलौंड सरिता देवी, पूर्व क्षेपंस कृपाल सिंह राणा, अध्यक्ष जीएस राणा, उपाध्यक्ष सते सिंह राणा, कोषाध्यक्ष आशीष राणा, राजेंद्र सिंह राणा, रणजीत सिंह राणा, राहुल सिंह राणा सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व प्रतिभागी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी