प्रधान संगठन ने ब्लाक कार्यालय पर जड़े ताले

संवाद सहयोगी, ऊखीमठ : कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के लिए प्रतिमाह 2500 रुपये ग्राम पंचायतों के खातों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 10:17 PM (IST)
प्रधान संगठन ने ब्लाक कार्यालय पर जड़े ताले
प्रधान संगठन ने ब्लाक कार्यालय पर जड़े ताले

संवाद सहयोगी, ऊखीमठ : कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के लिए प्रतिमाह 2500 रुपये ग्राम पंचायतों के खातों से देने के विरोध समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधान संगठन ने प्रदर्शन कर ऊखीमठ ब्लाक कार्यालय में तालाबंदी की। इस दौरान प्रदेश संगठन के आह्वान पर एक से 10 जुलाई तक ब्लाक मुख्यालय पर प्रतिदिन धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय भी लिया गया।

बुधवार को तय कार्यक्रम के तहत प्रधान संगठन से जुड़े पदाधिकारी तथा गांवों के प्रधान ऊखीमठ विकासखंड परिसर पर एकत्र हुए। प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि उत्तराखंड में चौथे पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के कुछ ही महीनों बाद वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण ग्राम पंचायतों का विकास ठप हो गया। ऐसे में पंचायतीराज विभाग न्याय पंचायत स्तर पर खुले सीएससी को प्रतिमाह 25 सौ रुपये ग्राम पंचायतों से देने का फरमान जारी कर रही है, जो सरासर गलत है। संरक्षक संदीप पुष्वाण ने कहा कि प्रधान संगठन अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। सचिव विजयपाल नेगी ने कहा कि सरकार प्रधानों का मानदेय भी ग्राम पंचायतों से देने का आदेश जारी कर रही है। कहा कि जब तक 12 सूत्रीय मांगों पर अमल नही होगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सेमवाल, योगेन्द्र नेगी, प्रधान रांसी कुन्ती नेगी, हुकम सिंह फस्र्वाण, दिलवर सिंह रावत, मुलायम सिंह तिन्दोरी, सरोज भट्ट, महावीर सिंह नेगी, शांता रावत, पिकी राणा, मीना गोस्वामी, मनोरमा देवी समेत विभिन्न गांवों के प्रधान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी