कार्तिक स्वामी मंदिर को देवास्थानम बोर्ड में शामिल करने का विरोध शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : कार्तिकेय मंदिर समिति ने क्रौंच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर को द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:55 PM (IST)
कार्तिक स्वामी मंदिर को देवास्थानम बोर्ड में शामिल करने का विरोध शुरू
कार्तिक स्वामी मंदिर को देवास्थानम बोर्ड में शामिल करने का विरोध शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : कार्तिकेय मंदिर समिति ने क्रौंच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर को देवस्थानम बोर्ड में शामिल करने का विरोध किया है। साथ ही मंदिर समिति को विश्वास में लिए बिना सरकार पर फैसले लेने का आरोप लगाया है। कहा कि सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो कार्तिकेय मंदिर समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी, सचिव बलराम सिंह व उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तर भारत के साथ ही चमोली व रुद्रप्रयाग के 365 गांवों का एक मात्र मंदिर है। जिससे क्षेत्र की जनता की आस्था जुड़ी हुई है। समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी ने कहा कि उन्हें मंदिर को देवस्थानम बोर्ड में शामिल करने की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से मिली है। सरकार ने कभी भी समिति व स्थानीय जनता से बोर्ड में शामिल करने को लेकर कोई सुझाव नहीं मांगे। सरकार का तुगलकी फरमान समिति व जनता को मंजूर नहीं है। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी