वकीलों ने खुले में बैठकर किया कार्य

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जनपद गठन के 22 वर्ष बाद जिले में जिला न्यायालय भवन बन आठ करोड़ की ला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:07 PM (IST)
वकीलों ने खुले में  बैठकर किया कार्य
वकीलों ने खुले में बैठकर किया कार्य

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जनपद गठन के 22 वर्ष बाद जिले में जिला न्यायालय भवन बन आठ करोड़ की लागत से बनकर तैयार तो हुआ, लेकिन भवन में अधिवक्ताओ के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। अधिवक्ताओं ने खुले आसमान के नीचे परिसर से बाहर ही बैठकर कार्य कर रहे हैं। हालांकि बार एसोसिएशन भूमि चयन के लिए लगातार प्रयास में जुटा है। वहीं बुधवार को बार एसोसिएशन की बैठक कर देश के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था न होने की जानकारी पत्राचार से करने का निर्णय लिया गया, साथ ही शीघ्र समाधान न होने पर न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया गया है।

गत 14 जनवरी को जिला न्यायालय के नवनिर्मित भवन कोटेश्वर बेला में मुख्य शहर से शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन यहां अधिवक्ताओं के बैठने के लिए कोई व्यवस्था न होने से गंभीर समस्या आ खड़ी हो गई है। बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश किमोठी, राजीव भंडारी, प्रदीप जगवाण, उमाकांत वशिष्ठ, वीरेन्द्र ¨सह रावत, जीत पाल ¨सह कठैत, केपीएस ¨सह रौथाण, प्यार ¨सह नेगी, बृजमोहन टम्टा, रामकिशन नौटियाल, महावीर बुटोला समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी