कार्यपालिका से भी ज्यादा कलम की ताकत: डीएम

जागरण टीम, गढ़वाल: राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि कलम की ताकत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:19 AM (IST)
कार्यपालिका से भी ज्यादा कलम की ताकत: डीएम
कार्यपालिका से भी ज्यादा कलम की ताकत: डीएम

जागरण टीम, गढ़वाल: राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि कलम की ताकत सबसे अधिक है। इसका संतुलित व तथ्यों के आधार पर प्रयोग करना जरूरी है। स्वच्छ समाज के लिए जरूरी है कि पत्रकारिता अपने सभी मापदंडों पर खरी उतरे।

रुद्रप्रयाग में 'रिपोर्टिंग एक यात्रा विषय' पर आयोजित गोष्ठी में विचार रखते हुए डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि पत्रकारिता में समय के साथ बदलाव आए हैं। कई बार गलत तथ्यों के आधार पर समाचार सोशल मीडिया पर आते हैं, जो गलत हैं। इस मौके पर सहायक सूचना अधिकारी ज्योति सुंदरियाल आदि मौजूद थे।

मंडल मुख्यालय पौड़ी में शनिवार को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला सूचना विभाग में रिर्पोटिग: व्याख्या एक यात्रा विषय पर आयोजित गोष्ठी में पत्रकारों ने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी में आपसी समन्वय पर जोर देने के साथ गोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी बद्री नेगी के साथ पत्रकार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी