गर्भवती की जांच करेंगी आशा और एएनएम

रुद्रप्रयाग: कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया कि जिले की ऐसी गर्भवती महिलाएं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 04:11 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 04:11 PM (IST)
गर्भवती की जांच करेंगी 
आशा और एएनएम
गर्भवती की जांच करेंगी आशा और एएनएम

रुद्रप्रयाग: कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया कि जिले की ऐसी गर्भवती महिलाएं जिनका प्रसव आगामी छह माह के अंतराल में होना है, उन महिलाओं की 100 दिनों तक नियमित जांच संबंधित क्षेत्र की एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता करेंगी। इससे गर्भवती महिलाओं में इस संक्रमण को फैलाने से बचाया जा सकेगा।

डीएम वंदना सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद की ऐसी समस्त गर्भवती महिलाएं, जिनका प्रसव अगले छह माह अंतर्गत होना है, उनकी 100 दिनों तक नियमित जांच के लिए संबंधित आशा, एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता को आदेश दिए गए हैं। वे ग्रामीण स्तर पर 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे सभी पेंशनधारी भी कोविड के दृष्टिगत संवेदनशील आयु वर्ग में आते हैं। इसलिए इनकी भी प्रतिदिन जांच के आदेश भी दिए गए हैं। क्षेत्र में जुकाम, खांसी व बुखार आदि के लक्षण होने पर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तथा गर्भवती महिला में कोविड -19 के लक्षण पाए जाने पर तत्काल कंट्रोल रूम प्रभारी को सूचना देने के निर्देश भी दिए। (संस)

chat bot
आपका साथी