पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पीएम व सीएम को भेजा पोस्टकार्ड

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देश क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:15 AM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पीएम व सीएम को भेजा पोस्टकार्ड
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पीएम व सीएम को भेजा पोस्टकार्ड

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजकर पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की है।

पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा कार्यकारणी की राबाइका अगस्त्यमुनि में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समस्त विभागों के कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग सरकार से की जा रही है। पुरानी पेंशन पोस्टकार्ड पखवाड़ा कार्यक्रम दिनांक 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए संदेश पोस्टकार्ड से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री भेजा गया है। बैठक में कहा गया कि कि देश मे एक जनवरी 2004 से व एक अक्टूबर 2005 से उत्तराखंड में कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर बाजार आधारित नई पेंशन व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। जिस में सेवानिवृति के बाद प्राप्त पेंशन अंतिम वेतन का 11 प्रतिशत भी नहीं है। जिसमें कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। कार्यक्रम में मंडलीय महासचिव नरेश कुमार भट्ट, जनपदीय संयोजक शंकर भट्ट, राशिसं के पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षव‌र्द्धन रावत, अंकित रौथाण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी