बारिश से आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: कड़ाके की ठंड से निपटने के लिए जिले के सभी प्रमुख शहरों, कस्बों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:44 PM (IST)
बारिश से आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित
बारिश से आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: कड़ाके की ठंड से निपटने के लिए जिले के सभी प्रमुख शहरों, कस्बों में लोगों व व्यापारियों ने अलाव के सहारे ही दिन काटा। गांव में भी ग्रामीणों ने अपने संसाधन के चलते चौराहे पर अलाव जलाया। वहीं मौसम ठंडा होने से बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। आम लोग घरों से बाहर नहीं निकले, और घरों में ही दुबके रहे, जबकि दूसरी ओर सरकारी दफ्तरों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा कर्मचारियों की संख्या कम रही।

सोमवार से शुरू हुई बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग के साथ ही तिलबाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, जखोली, फाटा, सोनप्रयाग, गौरीकुंड, चन्द्रापुरी, गुप्तकाशी समेत सभी छोटे व बड़े कसबो में मंगलवार को पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। शहरों में व्यापारियो व आम राहगीरों ने अलाव का सहारा लेकर ठंड से निजात पाई। अधिकांश लोगों ने घर से बाहर नहीं निकले, और घरों में ही दुबके रहे। जिससे बाजारों में भी चहल पहन लगभग शून्य रही। ठंड बढ़ने से शहरों में व्यापारी भी जल्द अपने प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट गए। वहीं सरकारी दफ्तरों में भी मंगलवार को कर्मचारी व अधिकारी दफ्तर तो पहुंचे, लेकिन सभी हीटर का सहारे समय काटा। सुबह लाइन न होने से अपनी सीटों पर ही दुबके रहे। हालांकि सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारियों की उपस्थिति अन्य दिनों की तुलना में कम रही।

chat bot
आपका साथी