मयाली बाजार में पार्किग निर्माण की कवायद शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा के पड़ाव स्थल मयाली बाजार में लंबे समय बाद पार्किंग निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:00 PM (IST)
मयाली बाजार में पार्किग निर्माण की कवायद शुरू
मयाली बाजार में पार्किग निर्माण की कवायद शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा के पड़ाव स्थल मयाली बाजार में लंबे समय बाद पार्किंग निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। एसडीएम से चयनित भूमि की एनओसी मिलने के बाद तकनीकी सर्वे किया गया। इसके बाद पर्यटन विभाग की ओर से क्षेत्र में सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद पार्किग का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

ब्लॉक मुख्यालय के अंतर्गत मयाली दर्जनों गांवों का बाजार है। ऐसे में यहां प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों से कई वाहन पहुंचते हैं, लेकिन पार्किग की व्यवस्था न होने से वाहन चालकों को अपने वाहनों का खड़ा करने में काफी दिक्कत उठानी पड़ती थी। स्थिति यह है कि बिना पार्किंग मयाली बाजार में भारी अव्यवस्था बनी रहती थी। पार्किंग न होने से सड़क पर आड़े-तिरछे वाहन खड़े होने से जाम की समस्या पैदा हो जाती थी। चारधाम यात्रा सीजन में समस्या और भी जटिल हो जाती थी। इसे देखते हुए पूर्व में पार्किंग के लिए व्यापार सभा मयाली की ओर से जमीन भी चिह्नित की गई थी। पार्किंग निर्माण के लिए कई बार जिलाधिकारी और जिला पर्यटन विभाग को पत्र भेजे गए। अब जाकर पार्किग को लेकर पर्यटन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। बीते दिनों राजस्व, पर्यटन विभाग और व्यापार सभा की ओर से भूमि का सर्वे किया गया, जिसकी एनओसी उप जिलाधिकारी की ओर से पर्यटन विभाग को दे दी गई है। ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से भूमि का तकनीकी सर्वे करने के बाद जल्द पार्किंग का निर्माण शुरू होगा। जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी और व्यापार सभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश कोठारी ने बताया कि लंबे समय से मयाली बाजार में पार्किंग के लिए प्रयास किया जा रहा था। पार्किंग को लेकर मंच और व्यापार सभा की ओर से लगातार संबंधित विभाग से पत्राचार किए जा रहे थे। अब भूमि की एनओसी मिलने के बाद पार्किग निर्माण की आस जगी है। वहीं ग्राम प्रधान पूजा देवी ने भी पार्किंग की स्वीकृति मिलने पर जिलाधिकारी मनुज गोयल और पर्यटन विभाग का धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी