पचास टेबिलों पर होगी तीनों ब्लाकों में हुए मतदान की गणना में

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को होने वाली मतगणन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:13 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:19 AM (IST)
पचास टेबिलों पर होगी तीनों ब्लाकों में हुए मतदान की गणना में
पचास टेबिलों पर होगी तीनों ब्लाकों में हुए मतदान की गणना में

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को होने वाली मतगणना को लेकर नियुक्त काíमकों को मतगणना संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिले के तीनों ब्लाकों में कुल 50 मतगणना टेबिल लगाई जाएंगी। जिसमें प्रत्येक टेबल पर एक गणना प्रेक्षक तथा चार गणना सहायक होंगे। साथ ही पूरी मतगणना प्रक्रिया में नजर रखने हेतु आरओ व एआरओ की पृथक से टेबल लगाई जाएगी।

शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में प्रथम प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरदार सिंह चौहान ने कहा कि मतगणना समय से प्रारंभ हो इसलिए काíमक समय से एक घंटा पूर्व मतगणना परिसर में उपस्थित हों। जिससे उन्हें टेबल आवंटित कर मतगणना प्रारंभ कराई जा सके। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण कपिल पांडे ने बताया कि विकासखंड ऊखीमठ में 10, जखोली में 14 एवं अगस्त्यमुनि में 26 मतगणना टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर एक गणना प्रेक्षक तथा चार गणना सहायक होंगे। सबसे पहले ग्राम पंचायत सदस्य के सफेद मतपत्रों की गिनती होगी। इसके बाद ग्राम प्रधान के हरे मतपत्रों की गिनती और वार्ड सदस्य और प्रधान के मतपत्रों की गिनती के बाद क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों को मिले मतों की गणना होगी।

chat bot
आपका साथी