बदरीनाथ हाईवे पर रतूड़ा के पास खाई में गिरी कार, मां-बेटी की मौत; तीन गंभीर

बदरीनाथ हाईवे पर रतूड़ा पुलिस लाइन के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे मां-बेटी की मौत हो गई जबकि तीन स्वजन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक व्यक्ति लापता चल रहा है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 12:01 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 09:32 PM (IST)
बदरीनाथ हाईवे पर रतूड़ा के पास खाई में गिरी कार, मां-बेटी की मौत; तीन गंभीर
सोमवार सुबह एक बलेनो वाहन बदरीनाथ हाईवे पर पुलिस लाइन रतूड़ा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे पर रतूड़ा पुलिस लाइन के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि तीन स्वजन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक व्यक्ति लापता चल रहा है। घायलों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बेस चिकित्सालय रेफर कर दिया।

देहरादून के प्रेमनगर में रहने वाले दयाल सिंह बिष्ट अपने परिवार के साथ तहसील थराली (जिला चमोली) स्थित अपने गांव सुईया आए थे। सोमवार को यह लोग वापस देहरादून जा रहे थे। सुबह साढ़े नौ बजे करीब बदरीनाथ हाईवे पर जब यह रतूड़ा पुलिस लाइन के पास पहुंचे तो बिष्ट नियंत्रण खो बैठे और कार डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, घोलतीर चौकी, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ, जल पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के साथ ही सीओ रुद्रप्रयाग जीएस कोहली, सीओ गुप्तकाशी अनिल मनराल, डीडीएमओ नंदन ङ्क्षसह रजवार, कोतवाली निरीक्षक जयपाल ङ्क्षसह नेगी भी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने चार घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि गाड़ी काटकर ममता देवी पत्नी खड़क सिंह का शव निकाला गया। वाहन चला रहे दयाल ङ्क्षसह बिष्ट का अभी कोई पता नहीं लग पाया है। रेस्क्यू टीम की ओर से उनकी खोजबीन की जा रही है। वहीं ममता की 11 वर्षीय पुत्री वंदना की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मृत्यु हो गई।

कोतवाल जयपाल नेगी ने बताया कि घायलों में नेहा पुत्री नारायण ङ्क्षसह, हर्षित पुत्र खड़क ङ्क्षसह, राधा देवी पत्नी नारायण ङ्क्षसह बिष्ट ग्राम सुईया थाना तहसील थराली, हाल निवासी प्रेम नगर देहरादून शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-Road Accident In Rudraprayag: ऊखीमठ में कार ने सड़क किनारे बैठे दो ग्रामीणों को कुचला, मौत

chat bot
आपका साथी