आश्वासन पर अनशनकारियों ने खत्म किया अनशन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: विधायक भरत सिंह चौधरी, प्रशासनिक और वन विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 10:06 PM (IST)
आश्वासन पर अनशनकारियों ने खत्म किया अनशन
आश्वासन पर अनशनकारियों ने खत्म किया अनशन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: विधायक भरत सिंह चौधरी, प्रशासनिक और वन विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर चिरंजीवी सेमवाल व कमल सिंह मेंगवाल ने अपना नौ दिनों से चल आ रहा बेमियादी अनशन खत्म कर दिया है। अनशनकारी, बधाणी-छेनागाड़ मोटर मार्ग निर्माण व बधाणी-बरसिर मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग कर रहे थे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आठ नवंबर तक सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो नौ नवंबर से वे फिर अनशन शुरू देंगे।

पूर्वी बांगर व पश्चिमी बांगर को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की मांग को लेकर बागर क्षेत्र के चिरंजीवी सेमवाल पिछले नौ दिनों से अनशन पर बैठे थे, उनके साथ कमल सिंह मेंगवाल भी आठ दिनों से अनशन पर थे। गुरुवार को विधायक भरत सिंह चौधरी, एसडीएम परमानंद राम, डीएफओ वैभव कुमार सिंह व लोनिवि के अधिकारी गैंठाणा गांव में अनशन स्थल पर पहुंचे। विधायक चौधरी ने कहा कि बधाणी-छेनागाड़ मोटर मार्ग निर्माण की जिला स्तरीय कागजी कार्रवाई एक सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी। इस वर्ष के आखिर तक केंद्र सरकार से मार्ग को स्वीकृति मिल जाएगी। उन्होंने बधाणी-बरसिर मार्ग के हाटमिक्स से डामरीकरण करने के का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक, एसडीएम और डीएफओ ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म करवाया। बांगर की ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन विधायक व प्रशासन को सौंपा गया। जिसमें दो सूत्री मांगों पर आगामी आठ नवंबर तक कार्रवाई की मांग की गई है। इस मौके पर ग्राम प्रधान संजय सेमवाल, शूरवीर सिंह, भगवान सिंह, मेंगवाल, बेंदीलाल, छोटा सिंह, क्षेपं सदस्य मुकेश शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महावीर पंवार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी