पूरी सूचनाओं के साथ बैठक में पहुंचें अधिकारी: जिलाधिकारी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय कार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 05:45 PM (IST)
पूरी सूचनाओं के साथ बैठक में पहुंचें अधिकारी: जिलाधिकारी
पूरी सूचनाओं के साथ बैठक में पहुंचें अधिकारी: जिलाधिकारी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय कार्यो में पादर्शिता लाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को विभागीय सूचनाओं से अपडेट रहने को कहा। इसके साथ ही अधिकारियों को पूरी सुचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए।

जिला कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में डीएम मनुज गोयल ने सर्व शिक्षा रमसा, मिड डे मील एवं शिक्षा विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने तीनों खंड शिक्षा अधिकारियों एवं उप शिक्षा अधिकारियों से आनलाइन व आफलाइन शिक्षण की स्थिति की जानकारी जुटाई व ब्लाकवार विभागीय सूचनाओं, गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शैक्षिक विकास के लिए प्राथमिकताएं सुनिश्चित की जाएं। इनोवेटिव कार्यक्रमों को लेकर डीएम ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों एवं छात्रों को चिह्नित किया जाए, ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरित हो सके। डीएम ने उप शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर मरम्मत योग्य विद्यालय भवनों की सूची फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत करने को कहा। विद्यालयों में शौचालय, श्यामपट्ट, रंगरोगन, स्वच्छता, मिड डे मील, फर्नीचर की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को अगली बैठक में पूरी सूचनाओं के साथ उपस्थित रहने के निर्देश देते। उन्होंने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान, रमसा, एवं मिड डे मील के गत वर्ष के वार्षिक प्लान एवं बजट व व्यय की जानकारी एवं चालू वित्तीय वर्ष की प्रगति के साथ उपस्थित हों। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला, जिला परियोजना अधिकारी एलएस दानू, सहायक वित्त अधिकारी शाकिर अली सिद्धकी, खंड शिक्षा अधिकारी केएल रडवाल, उप शिक्षा अधिकारी रवि कुमार, मिड डे मील प्रभारी वीरेंद्र कठैत, सहायक अभियंता अजय शर्मा, संदीप भट्ट् समेत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी