डीएम के आदेशों भी नहीं मानते निजी वाहन स्वामी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में सरकारी व निजी वाहन खड़े रहते हैं, जिससे यह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 06:28 PM (IST)
डीएम के आदेशों भी नहीं मानते निजी वाहन स्वामी
डीएम के आदेशों भी नहीं मानते निजी वाहन स्वामी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में सरकारी व निजी वाहन खड़े रहते हैं, जिससे यहां आने वाले मरीजों के साथ ही एंबुलेंस व बीमारों का लाने वाली गाड़ियों को भी आने में दिक्कत होती है। डीएम ने परिसर में खड़े वाहनों पर नाराजगी जताते हुए इन्हें हटाने का कहा था, लेकिन इसके बावजूद वाहन पूर्व की भांति जिला चिकित्सालय परिसर में ही खड़े हैं।

जिला चिकित्सालय में पूरे जनपद से बड़ी संख्या में प्रतिदिन मरीज आते हैं। गंभीर मरीज भी यहां पहुंचते हैं। जिन्हे एंबुलेंस व अन्य वाहनों से यहां पहुंचते हैं, लेकिन जिला चिकित्सालय बड़ी संख्या में निजी व सरकारी वाहनों ने आम मरीजों की मुश्किले बड़ा दी हैं। स्थानीय लोग समय समय पर इसकी शिकायत भी प्रशासन से करते हैं। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने भी परिसर में वाहनों को खड़ा पर परिसर से वाहनों को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखते हुए यहां वाहन पार्क किए गए हैं। स्थानीय निवासी चन्द्रमोहन गुसार्इं, यशवंत बिष्ट, प्रदीप चौधरी, शैलेंद्र गोस्वामी आदि ने कहा कि अस्पताल परिसर को हर समय खुला रहना चाहिए। परिसर में निजी और सरकारी वाहनों को ऐसे पार्क किया गया है जैसे यहां कोई पार्किंग स्थल हो। सीएमएस के वाहन के साथ ही जरूरी एम्बुलेंस के अलावा वाहनों को यहां पार्क नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को अस्पताल में सुविधा दी जानी चाहिए न कि असुविधा से लोगों को परेशान किया जाए। उन्होंने शीघ्र व्यवस्था सुधारने की मांग की है। इधर सीएमएस डीसी सेमवाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने वाहनों को पार्क न करने के लिखित आदेश है कितु लोग मानने को तैयार नहीं है। कई बार इस बाबत पुलिस को भी कह दिया गया है कितु व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है।

chat bot
आपका साथी