आइटीआइ ऊखीमठ में नए ट्रेड खोलने की उठी मांग

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: ब्लाक ऊखीमठ के किमाणा में संचालित हो रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:03 PM (IST)
आइटीआइ ऊखीमठ में नए  ट्रेड खोलने की उठी मांग
आइटीआइ ऊखीमठ में नए ट्रेड खोलने की उठी मांग

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: ब्लाक ऊखीमठ के किमाणा में संचालित हो रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में नए ट्रेड खोलने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से की है। संचालित ट्रेड शार्ट हैंड व सीविग ट्रेड में छात्रों की रुचि न होने से संस्थान में प्रवेश नहीं हो पा रहे हैं। कहा कि यदि संस्थान में नए ट्रेड संचालन शुरू होता है, तो क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सकेगा। साथ ही वह अपना स्वरोजगार शुरू सकेंगे।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में कहा कि ऊखीमठ में आइटीआइ की स्थापना हुए तीन दशक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक संस्थान में नए ट्रेडों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। कहा कि पहले भवन की कमी के चलते ट्रेड शुरू नहीं हो पा रहे थे, लेकिन अब किमाणा में नवनिर्मित भवन बनकर तैयार है। जिससे अब नए ट्रेडों का संचालन किया जा सकता है। कहा कि औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, फिटर, वायरमैन, मोटर मैकनिक आदि नए ट्रेड खोले जाएं, ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक युवा-युवितयां संस्थान में प्रवेश ले सकें। शार्ट टाइपिग और सीविग में छात्रों की रुचि कम होने से नाममात्र युवा ही प्रवेश ले रहे हैं। जिससे संस्थान के संचालन में भी दिक्कतें सामने आ रही है। वर्तमान में संस्थान में नाममात्र ही प्रवेश हैं। इसके साथ ही स्टाफ की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। कहा कि संस्थान को अस्तित्व में लाने के लिए यहां नए ट्रेडों का संचालन करना बहुत जरूरी है, जिससे क्षेत्र के युवा व युवतियां रोजगारपरक शिक्षा लेकर अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। ज्ञापन में नगर पंचायत ऊखीमठ के अध्यक्ष विजय राणा, व्यापार संघ अध्यक्ष आंनद सिंह रावत, कैलाश पुष्पवाण, ग्राम प्रधान मनोरमा, पूर्व क्षेपंस प्रमोद नेगी, क्षेपंस लक्ष्मण सिंह, शिवराज सिंह, सुनील सिंह के हस्ताक्षर है।

chat bot
आपका साथी