मशरूम उत्पादन और डेयरी फार्मिंग का दिया प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत भरदार क्षेत्र के जवाड़ी गांव में दस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 10:01 PM (IST)
मशरूम उत्पादन और डेयरी फार्मिंग का दिया प्रशिक्षण
मशरूम उत्पादन और डेयरी फार्मिंग का दिया प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत भरदार क्षेत्र के जवाड़ी गांव में दस दिवसीय मशरूम एवं डेयरी प्रशिक्षण का समापन हो गया है। प्रशिक्षण में 27 युवतियों ने डेयरी वर्मी कंपोस्ट तैयार करने तथा 22 युवतियों ने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लिया। भारतीय स्टेट बैंक और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से प्रशिक्षण दिया गया।

जवाड़ी में चल रहे प्रशिक्षण के समापन पर सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और वह अपनी आजीविका सशक्त बना सकती हैं। पशुपालन के डा. सतेंद्र यादव एवं डा. देवेंद्र राणा ने समूह की महिलाओं को पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय तथा पशुओं में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों सहित टीकाकरण, पशुओं की नस्ल सुधार, कृत्रिम गर्भाधान, बीमा सहित अन्य जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर बबीता रावत ने महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया, जिसमें उन्होंने ढिगरी मशरूम का कंपोस्ट तैयार करना तथा मशरूम कैसे तैयार किया जाता है, उसके लिए महिलाओं को तकनीकी जानकारी दी। संस्थान के निदेशक विनोद कुमार गुप्ता ने महिलाओं को बैंकिग, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन सहित विभिन्न प्रकार के खातों से वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक धन सिंह डुंगरियाल ने कहा कि समूह के माध्यम से महिलाएं अपनी आजीविका बढ़ा सकती हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह के लिए स्वरोजगार को लेकर प्रशिक्षण एवं ऋण की व्यवस्था है। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षक वीरेंद्र बत्र्वाल, भूपेन्द्र रावत, प्राथमिक विद्यालय उत्यासू की प्रधानाचार्य शिखा रावत, ब्लॉक मिशन मैनेजर मुकेश राणा, सविता देवी, कुसम देवी, गुड्डी देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी