तीन दिन मे प्रधानों के खातों में जारी होगा पैसा: धन सिंह

जिला खनन न्यास निधि की बैठक में जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 10:53 PM (IST)
तीन दिन मे प्रधानों के खातों में जारी होगा पैसा: धन सिंह
तीन दिन मे प्रधानों के खातों में जारी होगा पैसा: धन सिंह

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिला खनन न्यास निधि की बैठक में जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रवासियों की सुरक्षा सहित क्वारंटाइन सेंटर की साफ-सफाई के लिए राज्य वित्त व 14 वे वित्त से 20 फीसद की धनराशि ग्राम पंचायतों को तीन दिन के भीतर अवमुक्त कर दी जाएगी। इसका प्रयोग प्रधान कोविड संक्रमण को रोकने में कर सकते है। वहीं जनपद के 22 स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य उपकरण व भवन मरम्मतीकरण लिए 33 लाख का बजट भी न्याय निधि से जारी किया है।

जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिले में कोविड 19 के संक्रमण व बचाव की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उत्तराखंड लौटे प्रवासियों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल व 3 किलो दाल जल्द ही दी जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक केदारनाथ मनोज रावत, रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, डीएम वंदना चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा, मुख्य विकास अधिकारी मनविदर कौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

फोटो-2आरडीपीपी-2

chat bot
आपका साथी