दस टैंक के क्षतिग्रस्त होने से लाखों की मछलियां मरी

संवाद सूत्र, ऊखीमठ: सोमवार को मध्यमेश्वर घाटी में हुई भारी बारिश से गडगू में दस मत्स्य टैंक क्षतिग्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:11 AM (IST)
दस टैंक के क्षतिग्रस्त होने से लाखों की मछलियां मरी
दस टैंक के क्षतिग्रस्त होने से लाखों की मछलियां मरी

संवाद सूत्र, ऊखीमठ: सोमवार को मध्यमेश्वर घाटी में हुई भारी बारिश से गडगू में दस मत्स्य टैंक क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे लाखों रुपये की मछलियां मर गईं। राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र का मौका मुआयना कर नुकसान का जायजा लिया।

ग्राम पंचायत गडगू के सिमाणी तोक में पिछले दो साल से कुंवर सिंह मत्स्य उत्पादन का कार्य कर रहे थे। सोमवार को देर रात हुई तेज बारिश से बरसाती नाले उफान पर आ गए, जिससे उनके दस टैंक क्षतिग्रस्त हो गए। इन टैंकों में लगभग सात कुंतल बड़ी मछली थी, जिनमें से अधिकांश मछलियां पानी के टैंक से बाहर आई, जिससे वह मर गई। इसके साथ सत्तर हजार छोटी मछलियां भी थी, जिनके लिए 28 टैंकों का निर्माण कार्य किया जा रहा था। पीड़ित ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी। मंगलवार को पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक सतीश भट्ट ने क्षेत्र का मौका मुआयना कर नुकसान का जायजा लिया। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि भारी बारिश से मत्स्य उत्पादन कर रहे कुंवर सिंह को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन व मत्स्य विभाग से वार्ता कर नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह, प्रधान विक्रम नेगी, सुदीप राणा आदि ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की।

chat bot
आपका साथी