नोडल अध्यापक कॅरियर काउंसिलिग हो नियुक्त

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग राजकीय उच्चतर और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक में ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 04:21 PM (IST)
नोडल अध्यापक कॅरियर  काउंसिलिग हो नियुक्त
नोडल अध्यापक कॅरियर काउंसिलिग हो नियुक्त

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राजकीय उच्चतर और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक में डीएम ने विद्यालयों में समस्त प्रधानाचार्यों को नोडल अध्यापक करियर काउंसिलिग नियुक्त कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।

जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रत्येक विद्यालय में प्रत्येक माह शिक्षक-अभिभावकसंघ की बैठक होना अति आवश्यक है। शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक में प्रत्येक छात्र/छात्रा का मूल्यांकन उनके अभिभावकों को बताया जाए। इससे अभिभावकों को अपने बच्चों के शैक्षिक स्तर की जानकारी रहेगी तथा वह भी घर पर ध्यान देंगे। डीएम ने प्रत्येक माह पालाकुराली, किरोड़ा-मल्ला, पीड़ा धनपुर, हडेटीखाल आदि विद्यालयों से प्राप्त हो रहे शिक्षक-अभिभावक संघ के कार्यवृत्ति को सभी के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। बैठक में समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने बताया कि कि पूर्व में प्रधानाचार्य अध्यापकों के शिक्षण के दौरान कक्षा में बैठकर मूल्यांकन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी सीएन काला, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एलएस दानू, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक विद्याशंकर चतुर्वेदी, उप शिक्षाधिकारी केएल रडवाल, रवि कुमार सहित समस्त प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी