बहाली न हुई तो 26 से कार्यबहिष्कार

रुद्रप्रयाग: मनरेगा कर्मचारी संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि शीघ्र हटाए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 04:47 PM (IST)
बहाली न हुई तो 26  से कार्यबहिष्कार
बहाली न हुई तो 26 से कार्यबहिष्कार

रुद्रप्रयाग: मनरेगा कर्मचारी संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि शीघ्र हटाए गए मनरेगा कर्मचारियों की बहाली नहीं होती है, तो संगठन को 26 सितम्बर से कार्यबहिष्कार किया जाएगा।

रुद्रप्रयाग में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष दलीप कुमार तिनसोला ने कहा कि संगठन अपनी विभिन्न मांगों लेकर लंबे समय से संघर्ष करता आ रहा है, लेकिन उनकी मांगों पर सरकारों की ओर मात्र आश्वासन ही मिल सका है। इससे कर्मचारियों में रोष है। इसके अलावा मनरेगा की प्रशासनिक मद की धनराशि विकासखंड को ब्लाक स्तर पर अवमुक्त की जाए। इससे कर्मचारियों के वेतन व खर्चे समय से भुगतान हो सकेंगे। बैठक में उत्तम ¨सह, प्रवीण ¨सह, पुष्कर लाल, कृपाल ¨सह पंवार, मोहन ¨सह, दिगपाल ¨सह, राहुल बैरवाण समेत कई मनरेगा कर्मी उपस्थित थे। (संस)

chat bot
आपका साथी