प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने ली समीक्षा बैठक

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: दीपावली पर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी मनुज ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:22 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:22 PM (IST)
प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने ली समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने ली समीक्षा बैठक

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: दीपावली पर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अधिकारियों की तैयारी बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए विभिन्न दिशा-निर्देश भी दिए।

जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने केदारनाथ धाम में संभावित कार्यक्रमों को लेकर अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी से धाम में सुरक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही वीआइपी ड्यूटी के दौरान सभी कार्मिकों को आइकार्ड अनिवार्य रूप से देने को कहा। इसी तरह उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को सफाई सहित मंदिर परिसर में दीये और फूलों के झालर लगवाने, पूजा सामग्री आदि की व्यवस्था, दूरसंचार कंपनियों को इंटरनेट, वाईफाई की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। जबकि, विद्युत, पेयजल आपूर्ति और शौचालय आदि को व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। महत्वपूर्ण स्थानों पर संयुक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती की भी बात कही गई। साथ ही जीएमवीएन के अधिकारियों को 35-40 अतिरिक्त टेंट लगाने सहित आवश्यकतानुसार कार्मिकों की तैनाती करने और धाम में तैनात अधिकारियों/कार्मिकों के लिए भोजन की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही उन्होंने शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए तैयारी करने के निर्देश दिए। मंदिर परिसर में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए वहां अलाव की व्यवस्था करने के लिए पूर्ति अधिकारी और डीडीएमओ को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई को कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी सदर अपर्णा ढौंडियाल, जखोली परमानंद राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीके शुक्ला, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी