दो दिन बाद फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा

भूस्खलन के चलते पिछले दो दिन से बंद पड़ा गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग सोमवार को यात्रा के लिए खोल दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:12 AM (IST)
दो दिन बाद फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा
दो दिन बाद फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: भूस्खलन के चलते पिछले दो दिन से बंद पड़ा गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग सोमवार को यात्रा के लिए खोल दिया गया। इसके बाद 451 यात्री सोनप्रयाग व गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। हालांकि, मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से पर अभी पुश्ता नहीं लगाया गया है।

शनिवार को भूस्खलन की चपेट में आकर गौरीकुंड से 600 मीटर आगे केदारनाथ पैदल मार्ग का 20 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया था। ऐसे में केदारनाथ से लौट रहे 102 यात्रियों को रस्सों के सहारे सुरक्षित निकाला गया। जबकि, केदारनाथ जाने वाले 400 यात्री गौरीकुंड व सोनप्रयाग में रोक दिए गए थे। साथ ही यात्रियों का पंजीकरण भी बंद कर दिया गया था।

सोनप्रयाग में तैनात यात्रा मजिस्ट्रेट एमएल अंजवाल ने बताया कि शनिवार से ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की लोनिवि शाखा के श्रमिक मार्ग से मलबा हटाने और वहां पुश्ता लगाने में जुटे हुए थे। बताया कि सोमवार को मलबा पूरी तरह हटा दिया गया और सोनप्रयाग व गौरीकुंड से 451 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना किए गए। शेष यात्री मंगलवार को रवाना होंगे।

chat bot
आपका साथी