प्रशासन ने केदारनाथ में हटाया अतिक्रमण

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में मंदिर मार्ग पर उद्धव कुंड के पास अवैध तरीके का प्रशासन की टीम ने रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:34 AM (IST)
प्रशासन ने केदारनाथ  में हटाया अतिक्रमण
प्रशासन ने केदारनाथ में हटाया अतिक्रमण

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में मंदिर मार्ग पर उद्धव कुंड के पास अवैध तरीके का प्रशासन की टीम ने रविवार को हटा दिया।

नायब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत के अनुसार शनिवार रात्रि को मंदिर मार्ग पर स्थानीय व्यापारी बृजेंद्र कुमार पुत्र शिव प्रसाद ने तिवारी होटल के समीप भवन निर्माण कार्य शुरू किया, सुबह गश्त के दौरान अवैध निर्माण को देखा तो उक्त निर्माण करने वाले व्यक्ति को मौके पर बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आया, और अपनी दुकान को छोड़ अन्यत्र चले गया। उसके परिजनों को अवैध निर्माण के बारे में बताया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराने और उनकी अनुमति के बाद रविवार को दोपहर पुलिस की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। नायब तहसीलदार ने बताया कि केदारनाथ में जो भी कार्य हो रहे हैं, वह मास्टर प्लान व केडीए की अनुमति से हो रहे हैं, लेकिन संबंधित व्यक्ति ने किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य की किसी भी स्तर से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। (संस)

chat bot
आपका साथी