वन्य जीवों की रक्षा सभी का दायित्व

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग वन्य जीव को बचाने के लिए जागरूकता अभियान के तहत जनपद की धनपुर पट्टी क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 05:11 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 06:27 AM (IST)
वन्य जीवों की रक्षा सभी का दायित्व
वन्य जीवों की रक्षा सभी का दायित्व

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: वन्य जीव को बचाने के लिए जागरूकता अभियान के तहत जनपद की धनपुर पट्टी के दूरस्थ गांवों में रुद्रप्रयाग रेंज की ओर से वन्य जीव सुरक्षा पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, इसमें ग्रामीणों के साथ ही छात्र-छात्राओं को वन्य जीवों के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।

राजकीय इंटर कॉलेज पीड़ा धनपुर में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत रविवार को आयोजित गोष्ठी में रेंज अधिकारी आलोकी ने वन्य जीवों के बारे में जानकारियां दी। बताया कि किस तरह जानवर वनों से अब बस्तियों की ओर आ रहे हैं, वनों में उनका भोजन समाप्त हो रहा है, जिस कारण वह गावों व शहरों की ओर आ रहें हैं। बताया कि वन्य जीवों को बचाए रखने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा, तभी वह सुरक्षित रह सकते हैं। इसके अलावा वन्य जीवों को मारने वालों के खिलाफ सरकार ने कठोर कानून बनाए हैं, यदि कोई भी व्यक्ति वन्य जीवों को मारता या नुकसान पहुंचाता है तो उसके खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय में जूनियर वर्ग में छात्राओं की वन्य जीव सुरक्षा से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की ओर से अवनीश भारती आदि शिक्षकों और वन विभाग की ओर वन दरोगा शिशुपाल सिंह नेगी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी