केदारघाटी में हाईवे चौड़ीकरण से तीर्थयात्री व व्यापारी परेशान

संवाद सूत्र, फाटा: केदारघाटी के यात्रा पड़ावों पर आलवेदर रोड चौड़ीकरण से उड़ रही धूल से आमजन परेशान है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:40 PM (IST)
केदारघाटी में हाईवे चौड़ीकरण से तीर्थयात्री व व्यापारी परेशान
केदारघाटी में हाईवे चौड़ीकरण से तीर्थयात्री व व्यापारी परेशान

संवाद सूत्र, फाटा: केदारघाटी के यात्रा पड़ावों पर आलवेदर रोड चौड़ीकरण से उड़ रही धूल से आमजन परेशान है। यात्रा के चलते वाहनों का दवाब बढ़ने से समस्या और भी बढ़ गई है। एनएच की ओर से हाईवे पर उड़ रही धूल को रोकने के पानी छिड़का जा रहा है, जिससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

जिले में वर्ष 2017 से रुद्रपयाग-गौरीकुंड हाईवे पर आलवेदर के तहत चौड़ीकरण व डामरीकरण का कार्य चल रहा है। गुप्तकाशी से नीचे निर्माण कार्य अधिकांश जगह पर पूरा हो गया है, जबकि इन दिनों गुप्तकाशी से गौरीकुंड के बीच विभिन्न पड़ावों पर निर्माण कार्य हो रहा है, जिससे निर्माणदायी संस्था एनएच की ओर से चौड़ीकरण के लिए कटिग चल रहा है। साथ ही पुरानी पेंटिंग उखाड़ी जा रही है। ऐसे में स्थानीय व्यापारियों के साथ ही तीर्थयात्रियों को धूल की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। केदारघाटी के नाला, नारायणकोटी, मैखंडा, फाटा, शेरसी, रामपुर और फाटा समेत कई पड़ावों पर निर्माण कार्य से उड़ रही धूल से प्रतिष्ठानों को भी खराब हो रहे हैं। केदारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी और सचिव नितिन जमलोकी ने बताया कि केदारघाटी में हाईवे पर चल रहे चौड़ीकरण कार्य में उड़ रही धूल से तीर्थ यात्रियों के साथ ही व्यापारी परेशान हैं। निर्माण में जुटी निर्माणदायी संस्था आरजीबी कंपनी को कस्बों में पानी का छिड़काव करने के लिए कई बार कहा गया है, लेकिन अभी तक पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। धूल के कारण व्यापारियों का दुकानों में बैठना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से केदारघाटी में पानी का छिड़काव करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी