नौलापानी में 24 घंटे बाद खुला गौरीकुंड राजमार्ग

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिले में गौरीकुंड हाईवे नौलापानी में चौबीस घंटे बाद यातायात के लिए सुचारू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:52 PM (IST)
नौलापानी में 24 घंटे बाद  खुला गौरीकुंड राजमार्ग
नौलापानी में 24 घंटे बाद खुला गौरीकुंड राजमार्ग

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिले में गौरीकुंड हाईवे नौलापानी में चौबीस घंटे बाद यातायात के लिए सुचारू हो सका है। इस दौरान वाहनों को जवाड़ी-तिलवाड़ा व तिलवाड़ा-चोपता से डायवर्ट किया गया। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं जनपद के 18 लिक मोटरमार्ग मलबा व बोल्डर आने से अवरुद्ध होने से पचास गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है। ग्रामीण मोटर मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

शुक्रवार को बदरीनाथ हाईवे पर यातायात पूरे दिन सुचारू रहा, लेकिन गौरीकुंड हाईवे कई स्थानों पर अवरुद्ध रहने से लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी। गत गुरुवार को दोपहर एक बजे नौलापाणी में अचानक बड़ी मात्रा में मलबा व बोल्डर आने से हाईवे अवरुद्ध हो गया था। जिसके बाद एनएच लोनिवि ने हाईवे को खोलने का प्रयास शुरू किया, लेकिन देर शाम तक भी हाईवे को नहीं खोला जा सका। इस दौरान वाहनों को जवाड़ी-तिलवाड़ा एवं तिलवाडा-चोपता से डायवर्ट किया गया। केदारघाटी में सब्जी, दूध, समाचार पत्र सहित कई आवश्यक सेवाएं भी यहीं से संचालित हुई। शुक्रवार दोपहर साढे 12 बजे तक हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। बारिश के चलते जिले में 18 ग्रामीण सड़कें भी मलबा आने से अवरुद्ध चल रही हैं। जिससे पचास गांवों का संपर्क अभी भी कटा हुआ है। जिससे ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि बारिश से बंद होने वाली सड़कों को यथाशीघ्र खोलने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। ताकि लोगों की दिक्कतें न उठानी पड़े।

chat bot
आपका साथी