डोलिया देवी में हाईवे पांच घंटे रहा अवरुद्ध

संवाद सूत्र, फाटा: भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे डोलिया देवी के पास मलबा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:19 PM (IST)
डोलिया देवी में हाईवे पांच घंटे रहा अवरुद्ध
डोलिया देवी में हाईवे पांच घंटे रहा अवरुद्ध

संवाद सूत्र, फाटा: भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे डोलिया देवी के पास मलबा व बोल्डर आने से पांच घंटे तथा कुंड-चोपता-मंडल हाईवे सिरसोली में चार घंटे अवरुद्ध रहा। इससे मार्गों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहने से यात्रियों के साथ ही आम लोगों को को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

शनिवार को बारिश के चलते रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे सुबह छह बजे डोलिया देवी के पास मलबा व बोल्डर आने से बंद हो गया था। सूचना मिलने के बाद लोनिवि एनएच की जेसीबी मशीनों ने मार्ग से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 11 बजे तक मार्ग को आवाजाही लायक तैयार किया गया। वहीं ऊखीमठ से छह किलोमीटर आगे सिरसोली में एक बार फिर कुंड-चोपता-गोपेश्वर मंडल हाईवे पर भी मलबा व बोल्डर आने से यह मार्ग सुबह 9 बजे यातायात के लिए बंद हो गया था, जिसके बाद एनएच लोनिवि की जेसीबी मशीनों ने मार्ग पर मलबा साफ करने का कार्य शुरू किया। लगभग दोपहर एक बजे तक मार्ग से मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग सुचारू किया गया। मार्ग बाधित होने से दोनों मार्गो पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। यात्रियों के साथ ही आम लोग मार्ग खोलने का इंतजार करते रहे, जिससे उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी