रुद्रप्रयाग में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत, एक घायल

दशज्यूला कांडई क्षेत्र के जाखतोली के पास बोलेरो अनियंत्रित हो कर खेत में पलट गया। हादसे में पिता पुत्री की मौत हो गई है। जबकि चालक घायल हो गया। वहीं उसकी नौ वर्षीय बेटी रूची गंभीर रूप से घायल हो गई।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 10:29 PM (IST)
रुद्रप्रयाग में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत, एक घायल
रुद्रप्रयाग में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत हो गई।

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: दशज्यूला कांडई क्षेत्र के जाखतोली के पास बोलेरो अनियंत्रित हो कर खेत में पलट गया। इस हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई है। जबकि चालक घायल हो गया। बुधवार सुबह आठ बजे जिले के दशज्यूला क्षेत्र से कुछ लोगों ने देहरादून जाने के लिए बोलेरो वाहन को बुक कराया था। प्रात: आठ बजे नागेन्द्र ने जागतोली में संजय व रूचि को गाड़ी में बैठाकर अन्य सवारियों को लेने बैंजी कांडई जा रहा था।

इस बीच जागतोली से कुछ ही दूरी पर राजकीय इंटर कॉलेज के पास वाहन अनियन्त्रित होकर करीब 15 मीटर नीचे खेत में पलट गया। वाहन में बैठे संजय ने उतरने की कोशिश की, लेकिन इस बीच वाहन उसके ऊपर गिर गया। वाहन के नीचे दबने से 42 वर्षीय संजय कांडपाल पुत्र विशंभर दत्त कांडपाल, निवासी ग्राम जगतोली, विकास खंड अगस्त्यमुनि की मौत हो गई। वहीं उसकी नौ वर्षीय बेटी रूची गंभीर रूप से घायल हो गई। 

सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से निकाला व जिला चिकित्सालय लाया गया, यहां रूची का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। जबकि चालक अतर सि‍ंह निवासी बैंजी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार किया जा रहा है। 

कोटद्वार में बाइक ने युवक को मारी टक्कर, मौत

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तड़ि‍याल चौक के समीप सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारी दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे तड़ि‍याल चौक निवासी पवन जदली घर के समीप दुकान में सामान खरीदने गए थे। सामान लेने के बाद जैसे ही वह सड़क पार कर रहे थे, देवी मंदिर से धनीश फार्म की ओर जा रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक व युवती इतनी रफ्तार में थे कि टक्कर के बाद दोनों बाइक पर घिसते हुए काफी दूर जाकर गिरे। घायलों को आकस्मिक चिकित्सा सेवा वाहन से राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती करवाया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि उपचार के दौरान मध्य रात्रि पवन की मौत हो गई। बाइक चालक लकड़ीपड़ाव निवासी सोहेल को जैसे ही पवन की मौत की खबर मिली, वह अस्पताल से फरार हो गया।

 यह भी पढ़ें: ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग पर ट्रक के ब्रेक फेल, सड़क पर पलटा वाहन; दबने से एक की मौत

chat bot
आपका साथी