जिले में कोविड-19 के प्रति विभागीय अधिकारी कर रहें जागरूक

जिले में कोविड-19 से बचाव को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:06 PM (IST)
जिले में कोविड-19 के प्रति विभागीय अधिकारी कर रहें जागरूक
जिले में कोविड-19 के प्रति विभागीय अधिकारी कर रहें जागरूक

रुद्रप्रयाग: जिले में कोविड-19 से बचाव को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर 16 सदस्यीय अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया था।

जिला पूर्ति अधिकारी बचन सिंह रावत ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जनपद के अंतर्गत सभी पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी तथा ग्रेन डीलरों को मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ही डीजल-पेट्रोल तथा रसोई गैस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंपों पर मास्क नहीं तो तेल नहीं और राशन की दुकानों पर क्या करना है, क्या नहीं करना है जैसे स्लोगन चस्पा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी बसंत सिंह मेहता ने बताया कि जनपद में न्याय पंचायत स्तर पर वाल पेंटिग के माध्यम से लोगों को सतर्क करने तथा जन योजना अभियान के अंतर्गत सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है। (संस)

chat bot
आपका साथी