मांगों पर कार्यवाही न हुई तो टनल निर्माण रोकेंगे

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग जिले के खांकरा में चल रहे रेल परियोजना के निर्माण कार्य से नौगांव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 06:33 PM (IST)
मांगों पर कार्यवाही न हुई  तो टनल निर्माण रोकेंगे
मांगों पर कार्यवाही न हुई तो टनल निर्माण रोकेंगे

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिले के खांकरा में चल रहे रेल परियोजना के निर्माण कार्य से नौगांव नहर के पास दरार पड़ने पर स्थानीय ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की। ग्रामीणों का कहना कि यदि दस दिन के भीतर कार्यवाही नहीं होती है, तो वह टनल का निर्माण कार्य रोकेंगे।

खांकरा के ग्रामीणों ने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि खांकरा में रेल परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है। निर्माण कार्य में विस्फोटक का प्रयोग बड़ी मात्रा में होने से नौगांव नहर के पास बनी दरार गड्डे के रूप में परिवर्तित हो गई है। भविष्य में यदि टनल निर्माण के कारण भूधसाव होता है, तो ग्रामीणों के आवासीय भवनों के साथ ही नाप भूमि व अन्य परिसंपत्तियों की क्षतिपूर्ति की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी। एडिट एवं मेन टनल के लोकेशन की सही जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को देनी होगी। पूर्व में टनल निर्माण के कारण स्थानीय लोगों के घरों में दरारें आ चुकी है, जिसका प्रमाण वर्तमान में भूधंसाव है। खांकरा गांव के ठीक ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग से 50 मीटर की दूरी पर रेलवे टनल निर्माण के कारण खाकरा नौगांव नहर के बीचों बीच एक बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है जिससे खांकरा को खतरा हो गया है। साथ ही सांसद तीरथ सिंह रावत व विधायक भरत सिंह चौधरी का घेराव करने का निर्णय भी लिया गया। ज्ञापन में दिवाकर दत्त, बुद्धिबल्लभ ममगार्इं, दिगम्बर प्रसाद, शकुन्तला देवी, ललित प्रसाद, सुशीला देवी, गुडडी देवी, मीना देवी, देवेश्वरी देवी, निर्मला देवी, सीमा देवी समेत कई ग्रामीण हस्ताक्षर है।

chat bot
आपका साथी