जिले में फिर स्थापित करें कोविड कंट्रोल रूम: डीएम

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ने पर डीएम ने फिर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:48 PM (IST)
जिले में फिर स्थापित करें कोविड कंट्रोल रूम: डीएम
जिले में फिर स्थापित करें कोविड कंट्रोल रूम: डीएम

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ने पर डीएम ने फिर से कोविड कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करने को भी कहा है। सप्ताह में बाजार बंदी के दिन पूरे शहर को सैनिटाइज करने के भी निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण व रोकथाम, बचाव के संबंध में आवश्यक बैठक बुलाई गई। डीएम ने अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती करते हुए तत्काल कोविड कंट्रोल रूम संचालित करने के निर्देश दिए। कोविड कंट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों द्वारा जनपद स्तर से सैंपलिंग, वैक्सीनेशन, आइइसी स्क्रीनिग, जन जागरूकता कार्यक्रम, होम आइसोलेशन प्रबंधन, कोविड केयर सेटर प्रबंधन आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में दैनिक रूप से आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रत्येक दिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में जिले में कोविड केयर सेंटरों की संख्या पर्याप्त है। भविष्य में यदि आवश्यकता पड़ी तो कोविड केयर सेटर के लिए भवन चिह्नित किया जाए। डीएम ने नगर पालिका/पंचायतों में उपलब्ध वाहनों के माध्यम से कोविड से संबंधित जन जागरूकता संदेश दैनिक रूप से प्रसारित करने, सप्ताह में एक बार बाजार बंदी के दिन सैनिटाइजेशन करने के भी निर्देश दिए। इस संबंध में जिलाधिकारी ने अग्निशमन विभाग से भी अपेक्षित सहयोग को कहा। साथ ही नगर पालिका क्षेत्र से बाहर अन्य भीड़भाड़ वाले कस्बों में सैनिटाइजेशन अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिले में आने वाले विभिन्न व्यक्तियों की जनपद की सीमा सिरोबगड़ पर अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर सैंपलिंग कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी बीके शुक्ला समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी