भवन अन्यत्र बनाने की जिद के कारण अधर में लटका निर्माण

संवाद सूत्र घनसाली विकासखंड भिलंगना के नगर पंचायत चमियाला में बनने वाला नगर पंचायत भवन अध्यक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 06:59 PM (IST)
भवन अन्यत्र बनाने की जिद  के कारण अधर में लटका निर्माण
भवन अन्यत्र बनाने की जिद के कारण अधर में लटका निर्माण

संवाद सूत्र, घनसाली : विकासखंड भिलंगना के नगर पंचायत चमियाला में बनने वाला नगर पंचायत भवन अध्यक्ष की हठधर्मिता के कारण नहीं बन पा रहा है। प्रशासन व बोर्ड बैठक में चिह्नित जगह के बजाय भवन अन्यत्र बनाए जाने की अध्यक्ष की जिद के कारण निर्माण अधर में लटक गया। जबकि भवन के लिए नगर पंचायत के पास धन भी उपलब्ध है। पिछले तीन वर्षों से नगर पंचायत का कार्यालय किराये के भवन में चल रहा है।

भिलंगना विकासखंड में चार साल पूर्व दो नगर पंचायत घनसाली व चमियाला अस्तित्व में आई थी। लेकिन, दोनों के पास अपना भवन नहीं है। लगातार मांग पर वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री की ओर से नगर पंचायत चमियाला के भवन के लिए एक करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया था, जिस पर स्थानीय प्रशासन ने नगर पंचायत के वार्ड छह में जिलाधिकारी के आदेश पर कार्यालय भवन के लिए करीब दस नाली से अधिक राजस्व भूमि नगर पंचायत को हस्तांतरित कर दी गई थी, लेकिन जिस जगह को प्रशासन ने चिह्नित किया है, वह भूमि नगर पंचायत अध्यक्ष को रास नहीं आ रही है। जबकि सभासद वार्ड छह में चिह्नित भूमि पर ही कार्यालय भवन का निर्माण करवाना चाहते हैं। सभासद शिवेंद्र रतूड़ी, कौशल्या देवी, कविता रानी, राजवीर रावत ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष अपने निजी स्वार्थ के कारण कार्यालय को अपने गांव के पास बनवाना चाहती है, जहां पर प्रशासन की ओर से राजस्व भूमि भी हस्तांतरित नहीं की गई। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख पूरब सिंह पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष नत्था सिंह रमोला आदि ने नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता विरेंद्र सिंह पंवार से चिह्नित भूमि पर ही कार्यालय निर्माण की मांग की। नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार ने बताया कि वार्ड संख्या छह में जहां प्रशासन की ओर से जमीन उपलब्ध करवाई गई है, वहां पर नजदीक गदेरा होने के कारण भविष्य में बाढ़ आने का खतरा बना हुआ है, जिस कारण यह जगह भवन के लिए उचित नहीं है।

chat bot
आपका साथी