ऊखीमठ में मध्यमेश्वर मेले की रंगारंग शुरुआत

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग पंचकेदार में द्वितीय भगवान मध्यमेश्वर गुरुवार को ओंकारेश्वर धाम ऊखीमठ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 06:47 PM (IST)
ऊखीमठ में मध्यमेश्वर मेले की रंगारंग शुरुआत
ऊखीमठ में मध्यमेश्वर मेले की रंगारंग शुरुआत

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: पंचकेदार में द्वितीय भगवान मध्यमेश्वर गुरुवार को ओंकारेश्वर धाम ऊखीमठ स्थित अपनी शीतकालीन गद्दी पर विराजमान हो जाएंगे। बुधवार को बाबा की चल विग्रह उत्सव डोली गिरिया गांव पहुंची। उधर, ऊखीमठ में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ तीन-दिवसीय मध्यमेश्वर मेला शुरू हो गया। परंपरा के अनुसार बाबा की उत्सव डोली के ओंकारेश्वर धाम पहुंचने से एक दिन पूर्व यह मेला शुरू होता है।

सुबह मध्यमेश्वर के प्रधान पुजारी शिव लिंग ने राकेश्वरी मंदिर रांसी में बाबा की पूजा-अर्चना की। ठीक आठ बजे स्थानीय महिलाओं ने जागर गायन के साथ बाबा की चल विग्रह उत्सव डोली को रांसी से विदा किया। डोली के उनियाणा व राऊलैंक पहुंचने पर ग्रामीणों ने बाबा को पूजा सामग्री का अ‌र्घ्य लगाया। मनणा माई मंदिर मनसूना व गिरिया गांव में श्रद्धालुओं ने बाबा को धूप, दीप, अक्षत व फल-फूल का सामूहिक अ‌र्घ्य लगाया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अधिकारी युद्धवीर पुष्पाण, डोली प्रभारी पारेश्वर त्रिवेदी, शिव सिंह रावत, मदन सिंह पंवार, भगत सिंह पंवार, राकेश नेगी, मदन भट्ट, जगत सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।

उधर, राइंका ऊखीमठ के खेल मैदान में शुरू हुए मध्यमेश्वर मेले के पहले दिन राइंका व जूहा स्कूल पठाली, सरस्वती विद्या मंदिर, कन्या हाईस्कूल, एवरग्रीन, भारत सेवा आश्रम और डंगवाड़ी, सारी व भैंसारी के महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व मेले के उद्घाटन केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिग के प्रतिनिधि केदार लिग ने किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को हमेशा पुण्य क्षेत्र का स्मरण कर पुण्य क्षेत्र में गमन करना चाहिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह ने कहा कि मध्यमेश्वर मेले में भागीदार बनने से मन को अपार शाति मिलती है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने कहा कि भविष्य में इस मेले को और अधिक भव्य बनाने के लिए सामूहिक पहल की जाएगी। क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पांडेय व दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने भी विचार रखे। मेला अध्यक्ष विजय राणा ने सभी का आभार जताया। संचालन रघुवीर पुष्पाण व भूपेंद्र राणा ने किया।

मेले में विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाए गए हैं। इस मौके पर प्रधान पुजारी शिव शंकर लिग, बागेश लिग, टी.गंगाधर लिग, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, सचिव प्रकाश रावत, वेदपाठी विश्व मोहन जमलोकी, नवीन मैठाणी, सभासद पूजा देवी, सरला रावत, प्रदीप धर्मवाण, रविंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी