चारधाम यात्रा पर रोक हटने से व्यापारियों व तीर्थ पुरोहितों में खुशी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: उच्च न्यायालय नैनीताल के चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने से केदारनाथ यात्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 10:35 PM (IST)
चारधाम यात्रा पर रोक हटने से व्यापारियों व तीर्थ पुरोहितों में खुशी
चारधाम यात्रा पर रोक हटने से व्यापारियों व तीर्थ पुरोहितों में खुशी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: उच्च न्यायालय नैनीताल के चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने से केदारनाथ यात्रा से जुड़े व्यापारियों, तीर्थपुरोहितों व स्थानीय निवासियों में भारी उत्साह है। व्यापारियों को उम्मीद है कि इससे कुछ राहत जरूर मिलेगी। साथ ही सरकार से तत्काल यात्रा से जुड़े दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है।

कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष अभी तक चारधाम यात्रा शुरू नहीं हो सकी थी। लंबे समय से स्थानीय लोग यात्रा पर लगी रोक हटने का इंतजार कर रहे थे। बीती 17 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे, लेकिन यात्रियों के दर्शन पर पूरी तरह रोक थी। केदारपुरी में तीर्थ पुरोहित, देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी, मुख्य पुजारी और पुलिसकर्मी मौजूद हैं। हाईकोर्ट की ओर से चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने से केदारनाथ धाम के साथ ही अन्य यात्रा पड़ावों पर भी व्यक्तियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। केदारनाथ व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिज जमलोकी ने कहा कि चारधाम यात्रा पर रोक हटने से उम्मीद है कि आने वाले डेढ़ महीने यात्रा संचालित होगी और यात्रा मार्ग से जुड़े व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा। व्यापार संघ केदारनाथ के अध्यक्ष महेश बगवाड़ी ने कहा कि न्यायालय की रोक हटने से सभी व्यापारी खुश हैं। वहीं तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने चारधाम यात्रा पर रोक हटने पर खुशी जताई है। कहा कि इससे यात्रा मार्ग से जुड़े व्यापारियों तीर्थपुरोहितों को राहत मिलेगी। यात्रा पर रोक हटने से जिला प्रशासन यात्रा को लेकर पूरी तरह तैयार है। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि केदारनाथ धाम सहित पूरे मार्ग में बिजली, पानी, टेंट आदि की व्यवस्थाएं बहाल हैं। रास्ते में दुकानों का आवंटन कर दिया गया है। सोनप्रयाग में एंटीजन टेस्ट की सुविधा है। यात्री को बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट केदारनाथ नहीं जाने दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन 800 व्यक्तियों के केदारनाथ जाने के लिए धाम और मार्ग पर पूरी व्यवस्थाएं हैं। केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।

chat bot
आपका साथी