विलक्षण प्रतिभा के धनी थे चंद्रबल्लभ बेंजवाल

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग वैक्सीन मैन के रूप में पहचान बनाने वाले रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम बेंजी ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:06 PM (IST)
विलक्षण प्रतिभा के धनी थे चंद्रबल्लभ बेंजवाल
विलक्षण प्रतिभा के धनी थे चंद्रबल्लभ बेंजवाल

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: 'वैक्सीन मैन' के रूप में पहचान बनाने वाले रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम बेंजी निवासी चंद्रबल्लभ बेंजवाल बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। तीन भाई व दो बहनों में दूसरे नंबर के चंद्रबल्लभ की शुरुआती शिक्षा गांव में ही संपन्न हुई। पिता लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग में कार्यरत थे, इसलिए इंटर तक की शिक्षा रुद्रप्रयाग से ही पूरी की। इसके बाद वह इंजीनियरिग करने कानपुर चले गए। यहां भी वो गोल्ड मेडलिस्ट रहे। आगे की पढ़ाई के लिए वो चेन्नई गए, लेकिन इसी बीच उनका चयन भारत इम्यूनोलाजिकल्स एंड बायोलाजिकल्स कारपोरेशन लिमिटेड में हो गया।

यहां भी चंद्रबल्लभ ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और वर्तमान में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट पद पर तैनात थे। चंद्रबल्लभ के भाई ललित मोहन बताते हैं कि वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे। जहां भी शिक्षा ग्रहण की, वहां अपनी छाप छोड़ी। जिस कंपनी में वे वर्तमान में काम कर रहे थे उसे भी अपने कार्य कौशल से नई ऊंचाइयों पर ले गए। बताया कि बीते दो महीने से चंद्रबल्लभ कोरोना से पीड़ित थे। इस बीच उन्हें फंगस भी हो गया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। वह 56 साल के थे। 'वैक्सीन मैन' के रूप में पहचान रखने वाले चंद्रबल्लभ बुलंदशहर में कोवैक्सीन बनाने वाली यूनिट के प्रोजेक्ट हेड थे। जबकि उनका परिवार नोएडा में रह रहा है।

चंद्रबल्लभ के निधन की खबर से उनके पैतृक गांव बेंजी में शोक की लहर है। विधायक भरत सिंह चौधरी (रुद्रप्रयाग) व मनोज रावत (केदारनाथ), जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, अगस्त्यमुनि ब्लाक के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, दीपक बेंजवाल, साहित्यकार ओपी सेमवाल आदि ने चंद्रबल्लभ बेंजवाल के निधन पर गहरा शोक जताया है।

chat bot
आपका साथी