सीडी रेशियो 20 फीसद होने पर डीएम नाराज

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति व जिला परामर्श समिति की बैठक में डीएम ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:14 AM (IST)
सीडी रेशियो 20 फीसद  होने पर डीएम नाराज
सीडी रेशियो 20 फीसद होने पर डीएम नाराज

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति व जिला परामर्श समिति की बैठक में डीएम ने जिले में सीडी रेशियो मात्र 20 प्रतिशत होने पर नाराजगी व्यक्त करते बैंको को प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही बैंकर्स को एक सप्ताह के भीतर स्वरोजगार के लिए स्वीकृत आवेदनों को ऋण वितरित करने के निर्देश भी दिए।

जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि जिन बैंकर्स सरकारी योजना के क्रियान्वयन में सहयोग नहीं दे रहे हैं, उन समस्त बैंकों से विभागीय खातों को एक सप्ताह के भीतर हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी उन्हीं बैंकों में खाते शिफ्ट करे, जिनका सरकारी योजनाओं में व सीडी अनुपात अच्छा है। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 91, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 63 ऋण के आवेदन स्वीकृत किये गए है, उन बैंकर्स को एक सप्ताह के भीतर लोन वितरित करने के निर्देश बैंकर्स को दिए। सरकार से संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजनाओं में प्रत्येक बैंकर्स को योजनावार आवश्यक दस्तावेजों की सूची की जानकारी लीड बैंक अधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक शंकर शर्मा ने बैंकर्स को आवेदकों को समय ऋण मुहैया कराने के लिए आवेदनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैंक आवेदन को 10 दिन के भीतर स्वीकृत, अस्वीकृत कर कृत कार्रवाई से विभाग व आवेदक को अवगत कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट, डीडीओ मनविदर कौर, सहायक परियोजना अधिकारी रमेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश सिंह नितवाल, एसबीआइ प्रबन्धक रुद्र सिंह राणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी