पीएम मातृ वंदना योजना के प्रचार-प्रसार को शुरू हुआ अभियान

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: बाल विकास विभाग के तत्वावधान में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 09:49 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 09:49 PM (IST)
पीएम मातृ वंदना योजना के प्रचार-प्रसार को शुरू हुआ अभियान
पीएम मातृ वंदना योजना के प्रचार-प्रसार को शुरू हुआ अभियान

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: बाल विकास विभाग के तत्वावधान में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह की शुरुआत हो गई है। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सभी अतिथिगणों ने हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया। साथ ही जिले को योजना में प्रथम स्थान पर लाने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथिगणों ने पौधारोपण किया।

जखोली ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत ज्येष्ठ प्रमुख जखोली नागेंद्र पंवार एवं विधायक प्रतिनिधि क्षेपंस भूपेंद्र भंडारी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को योजना से लाभांवित करने का प्रयास किया जाएगा। योजना में महिलाओं को गर्भवती होने के दौरान पोषण के लिए सरकार की ओर से पांच हजार की धनराशि प्रदान की जाती है। इससे महिला स्वयं के साथ ही बच्चे का पोषण कर सके। भूपेंद्र भंडारी ने कहा कि जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए ब्लाक जखोली से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान तीनों ब्लाक स्तरों पर चलाया जाएगा ताकि प्रत्येक महिला योजना से लाभांवित हो सके। जिला कार्यक्रम समन्वयक अजय नौटियाल ने बताया कि मातृ वंदना योजना वर्ष 2017 में शुरू की गई थी। इसमें गर्भवती महिलाओं के पोषण के लिए पांच हजार रुपये देने का प्रविधान है। चालू वित्तीय वर्ष में अब करीब 1300 महिलाओं को राशि का वितरण किया जा चुका है। योजना से लाभांवित करने के लिए विभाग की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैली प्रजापति ने कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से रखा। साथ ही विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। बताया कि अपेक्षित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों/गतिविधियों के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर 30 बेबी किट एवं 10 महालक्ष्मी किटों का वितरण भी किया। अंत में अतिथिगणों ने आंवला, अनार समेत विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण भी किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जखोली रोशनलाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी हिमांशु बडोला, स्वास्थ्य विभाग की डा. मानसी धीमान, ब्लाक कार्यक्रम समन्वयक बलराम कोठारी समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी