रुद्रप्रयाग चुनाव,,,,, जीत-हार की गणित में व्यस्त रहे प्रत्याशी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: मतगणना समाप्त होने के बाद मंगलवार को सभी प्रत्याशी चुनावी थकान मिटाने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 03:00 AM (IST)
रुद्रप्रयाग चुनाव,,,,, जीत-हार की गणित में व्यस्त रहे प्रत्याशी
रुद्रप्रयाग चुनाव,,,,, जीत-हार की गणित में व्यस्त रहे प्रत्याशी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: मतगणना समाप्त होने के बाद मंगलवार को सभी प्रत्याशी चुनावी थकान मिटाने के लिए अपने घरों में ही जमे रहे, हालांकि समर्थकों को घर पर ही बुला कर जीत-हार का गणित लगाते रहे। प्रत्याशियों का पूरा दिन वोटों के आंकलन में गुजरा।

एक माह से भी अधिक समय से चुनाव प्रचार में व्यस्त प्रत्याशी रविवार को मतदान के बाद देर शाम घर पहुंचे। सोमवार को पूरे दिन घर पर ही रह कर थकान मिटाते रहे। अपने समर्थकों को भी घर पर बुलाया और वोटों का गुणा-भाग करते रहे। लंबे समय बाद मंगलवार को चुनाव कार्यालय में सन्नाटा छाया रहा। कार्यालय में जिन कार्यकर्ताओं की ड्यूटी थी, वह भी अपने ही घर में रहे, हालांकि इक्का-दुक्का कार्यकर्ता जरूर नजर आए। रुद्रप्रयाग नगर पालिका सीट पर भाजपा प्रत्याशी सरस्वती त्रिवेदी मंगलवार को पूरे दिन घर पर ही रही। हालांकि दोपहर में मंदिर में भगवान का आशीर्वाद भी लिया, फिर सीधे घर आ गई। घर पर रहने के साथ ही वह पूरे दिन फोन पर व्यस्त रही, कार्यकर्ताओं, पो¨लग एजेंट से रूझान का इंतजार करती रही। कांग्रेस के प्रत्याशी गीता झिंक्वाण भी पूरे दिन अपने घर में ही रही। उन्होंने भी अपने कार्यकर्ताओं से घर पर मंत्रणा की तथा जीत का गुणा-भाग लगाते रहे। इसके अलावा अगस्त्यमुनि में भाजपा प्रत्याशी बीना बिष्ट सुबह घर पर रही, लेकिन दोपहर व मुख्य बाजार में आकर वोटरों का आभार जताया। कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श भी किया तथा प्रत्येक वार्ड की रिपोर्ट ली। अगस्त्यमुनि से ही कांग्रेस प्रत्याशी राधा देवी भी मंगलवार को पूरे दिन घर पर ही रह कर चुनाव प्रचार की थकान मिटाती रही। साथ ही कार्यकर्ताओं के संपर्क में रही। सभी प्रत्याशियों को मंगलवार को नतीजे का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी