पेयजल योजना में तेजी लाने के दिए निर्देश

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: डीएम मनुज गोयल ने नगरासू में पेयजल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जनता की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:39 PM (IST)
पेयजल योजना में तेजी  लाने के दिए निर्देश
पेयजल योजना में तेजी लाने के दिए निर्देश

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: डीएम मनुज गोयल ने नगरासू में पेयजल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जनता की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर डीएम ने नगरासू 4.40 करोड़ से निर्मित पेयजल योजना पर कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

नगरासू में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने क्षेत्र में पेयजल सहित रेलवे से क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों, आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत करने की मांग रखी। डीएम ने समस्याओं पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को अगले दो सप्ताह अंतर्गत कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल योजना निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को इस बावत आवश्यक निर्देश दिए कि स्थानीय लोगों को नियमानुसार व उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार में वरीयता दी जाए। इस मौके पर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे में स्थानीय स्तर पर युवकों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास निरंतर जारी है। विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने कहा कि आपसी सहमति के आधार पर रेलवे में रोजगार के लिए सूची तैयार करते हुए रेलवे को दें, ताकि उन्हें योग्यता के अनुसार रोजगार मिल सके। रेलवे के कार्यों से प्रभावित घरों में धूल आदि के लिए पानी के टैंकर से छिड़काव करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर बृजेश तिवारी, प्रधान नगरासू ऊषा देवी, मरोड़ा प्रधान वीरेन्द्र सिंह, उप प्रधान आरके सती, जल-निगम, जल-संस्थान, पीएमजीएसवाई, सिचाई, रेलवे के अधिकारियों सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी