नोडल अधिकारी ने किया आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: पुलिस कार्मिकों का मनोबल बढ़ाने एवं कल्याण को लेकर नोडल अधिकारी पुलिस उपा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:35 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:35 PM (IST)
नोडल अधिकारी ने किया आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने किया आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: पुलिस कार्मिकों का मनोबल बढ़ाने एवं कल्याण को लेकर नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली ने पुलिस लाइन में सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस कार्मिकों को स्वयं का ध्यान रखने के साथ ही कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। वहीं अगस्त्यमुनि और तिलवाड़ा में कोरोना के प्रति जागरूक किया गया।

नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली ने पुलिस लाइन में आइसोलेट पुलिस कार्मिकों से संवाद स्थापित किया। साथ ही उनके खाने और दवाओं के विषय में जानकारी ली। सभी कार्मिक स्वस्थ हैं। एक कार्मिक को हल्का बुखार होने पर डॉक्टरी सलाह लेकर दवा इत्यादि मुहैया कराई गई। पुलिस लाइन व अग्निशमन इकाई रुद्रप्रयाग में नियुक्त अन्य सभी जवानों को उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने, कोविड नियमों का स्वयं पालन करते हुए अपनी ड्यूटी सतर्कता से किए जाने के लिए निर्देशित किया। कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद एवं गरीबों की मदद की अपील भी की। इसके बाद सिरोबगड़ चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। जिनके पास कोरोना से संबंधित रिपोर्ट नहीं है, उनकी सैंपलिंग की जा रही है। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अनिल मनराल ने कस्बा अगस्त्यमुनि एवं तिलवाड़ा में व्यक्तियों से कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की। वाहनों को रोककर मास्क को सही ढंग से पहने जाने के लिए निर्देशित किया। बिना मास्क वाले व्यक्तियों का चालान भी किया गया। बीमारी से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि पहले तो घर से बाहर न निकलें, यदि निकलना भी पड़े तो मास्क सही ढंग से पहनें। साथ ही बाजारों में शारीरिक दूरी का पालन करें।

chat bot
आपका साथी